[2023] 999+ Raksha Bandhan Status in Hindi | Best रक्षा बंधन स्टेटस

Raksha Bandhan Status in Hindi रक्षा बंधन, एक प्रिय भारतीय त्योहार, भाई-बहनों के बीच शाश्वत बंधन का जश्न मनाता है। यह त्यौहार एक-दूसरे के प्रति प्यार, देखभाल और प्रशंसा व्यक्त करने का एक शानदार अवसर है। अपनी भावनाओं को व्यक्त करने का सबसे अच्छा तरीका Raksha Bandhan Status in Hindi हिंदी में हार्दिक रक्षा बंधन स्टेटस है। यह आलेख मार्मिक और अभिव्यंजक स्थितियों का संकलन प्रस्तुत करता है जो इस विशेष अवसर के सार को दर्शाता है।

अपने भाई-बहनों के साथ अपनी भावनाओं को व्यक्त करने के लिए हिंदी में हार्दिक रक्षा बंधन स्टेटस खोजें। भावनात्मक और आनंददायक संदेशों, उद्धरणों और शुभकामनाओं का संग्रह देखें। हमारे चुने हुए रक्षा बंधन स्टेटस के साथ प्यार के बंधन का जश्न मनाएं happy raksha bandhan status

Raksha Bandhan Status in Hindi | raksha bandhan status 2023

फूलों का तारों का सबका कहना है,
एक हज़ारों में मेरी बहना है,
साड़ी उम्र हमें संग रहना हैं!

फूलों का तारों का सबका कहना है,
एक हज़ारों में मेरी बहना है,
साड़ी उम्र हमें संग रहना हैं!

सब से अलग हैं भैया मेरा
सब से प्यारा है भैया मेरा
कौन कहता हैं खुशियाँ ही सब होती हैं जहाँ में
मेरे लिए तो खुशियों से भी अनमोल हैं भैया मेरा

रक्षा का अर्थ होता है, विकट परिस्थिति या प्रतिकूल प्रस्थिति में
आपके लिए सदैव तत्पर रहना रक्षा कहलाता है।
रक्षा करने वाला अपने प्राणो की भी
चिंता किये बिना अपना कार्य धंर्म निभाता है।

रक्षाबंधन भाई बहन का प्यारा सा त्यौहार है।
हिन्दू मान्यताओं के अनुसार यह त्यौहार भाई
और बहन को समर्पित है।
रक्षाबंधन शब्द रक्षा + बंधन से मिलकर बना है।

रक्षाबंधन भाई बहन का प्यारा सा त्यौहार है।
हिन्दू मान्यताओं के अनुसार यह त्यौहार भाई
और बहन को समर्पित है।
रक्षाबंधन शब्द रक्षा + बंधन से मिलकर बना है।

सदा रोशन रहे तेरी राहें खुशियों से….,
चांदनी भी देख कर तेरा मुख मुस्कुराती है
पाना तुम अपनी मंज़िलों को, और आगे बढ़ना,
कहते हैं दिल से निकली दुआ, रंग जरूर लाती है

ओस की बूंदों से भी प्यारी है, मेरी बहना
गुलाब की पंखुड़ियों से भी नाज़ुक है, मेरी बहना।
आसमां से उतारी कोई राजकुमारी है
सच कहूँ तो मेरी आँखों की राजदुलारी है मेरी बहना।

जान कहने वाली कोई गर्लफ्रेंड हो या ना हो
लेकिन ओय हीरों कहने वाली
एक बहन जरुर होनी चाहिए।

कभी हमसे लड़ती है, कभी हमसे झगड़ती है,
लेकिन बिना कहे हमारी हर बात को
समझने का हुनर भी बहन ही रखती है

भैया राखी के बंधन को निभाना,
बेहन को ना भूलना।

होली colorfull होती है ,
दिवाली lightfull होती है और राखी है
जो powerfull relationship होती है.
Happy Raakhi

Raksha Bandhan Status | रक्षाबंधन स्टेटस

Raksha Bandhan Status in Hindi

जैसे दोनों आँख एक साथ होते हैं.
वैसे भाई-बहन के रिश्ते भी ख़ास होते हैं ।

जैसे दोनों आँख एक साथ होते हैं.
वैसे भाई-बहन के रिश्ते भी ख़ास होते हैं ।

बंधन एक प्रकार का संकल्प है,
जिसे प्रतिज्ञा की भांति माना जाता है।

ये लम्हा कुछ ख़ास हैं,
बहन के हाथों में भाई का हाथ हैं,
ओ बहना तेरे लिए मेरे पास कुछ ख़ास हैं
तेरे सुकून की खातिर मेरी बहना,
तेरा भाई हमेशा तेरे साथ हैं ….!!!

कितना प्यारा कितना सुंदर ये सारा संसार है,
इस संसार मे सबसे प्यारा भाई बहन का प्यार है…

कितना प्यारा कितना सुंदर ये सारा संसार है,
इस संसार मे सबसे प्यारा भाई बहन का प्यार है…

अगर एक बहन के पास एक भाई है तो
वो ज़िन्दगी की खुशनसीब बहन है।

दिल का ये रिश्ता आपकी कलाई पे बाँधा है
दिल से ये नाता आपसे जोड़ा हैं
टूटे ना ये बंधन हमारा कभी
दिल से आपको अपना भैया माना है

मेरे भैया मेरे चंदा मेरे अनमोल रतन,
तेरे बदले में ज़माने की कोई चीज़ न लू!

Raksha Bandhan Status in Hindi

आया राखी का त्यौहार , छाई खुशियों की बहार ,
एक रेशम की डोरी से बाँधा ,
एक बहन ने अपने भाई की कलाई पर प्यार।

आया राखी का त्यौहार , छाई खुशियों की बहार ,
एक रेशम की डोरी से बाँधा ,
एक बहन ने अपने भाई की कलाई पर प्यार।

भाई वो होता है जो अपनी बहन का एक बाप
की ज़िम्मेदारी और दोस्त सा बन ख्याल रखता है।

बचपन में शरारत करने का इरादा न होता,
दीदी !!! तुम ना होती तो बचपन इतना प्यारा न होता ।

दूर हो जाने से भाई-बहिन का
प्यार कभी काम नहीं होता,
तुझे याद ना करूँ भैया…ऐसा
तो कोई मौसम नहीं होता..!!

बहन वो होती है जो माँ और दोस्त
दोनों बन कर भाई से रिश्ता निभाती है।

फूलों का तारों का सब का कहना है
एक हज़ारों में मेरे बहना हैं

जब खुदा ने दुनिया को बनाया होगा
एक बात से जरूर घबराया होगा
कैसे रखूँगा ख्याल इतनी कुड़ियों का,
तब उस ने सब के लिए एक भाई बनाया होगा

भैया तुम जियो हज़ारों साल….
मिले success तुम्हे हर बार,
खुशियों की हो तुमपे बौछार…
यही दुआ हम करते हैं बार बार ।

रिश्ता है जन्मों का हमारा , भरोसे का और प्यार भरा ,
चलो भईया, इसे बाँधे राखी के अटूट बँधन में

Raksha Bandhan Quotes | Rakhi Shayari Image Hindi

दूसरे की बहिन के बारे में उतना ही बोलो,
जितना खुद की बहिन के बारे में सुन सको।

दूसरे की बहिन के बारे में उतना ही बोलो,
जितना खुद की बहिन के बारे में सुन सको।

रिश्ता हम भाई बहन का , कभी खट्टा कभी मीठा ,
कभी रूठना कभी मनाना , कभी दोस्ती कभी झगड़ा ,
कभी रोना और कभी हसाना ,
ये रिश्ता है प्यार का , सबसे अलग सबसे अनोखा

वो बचपन की शरारते, वो झूलों पे खेलना
वो माँ का डांटना, वो पापा का लाड-प्यार
पर एक चीज़ और जो इन सब में ख़ास है
वो है मेरी प्यारी बहन का प्यार

चंदन का टीका रेशम का धागा;
सावन की सुगंध बारिश की फुहार;
भाई की उम्मीद बहना का प्यार;
मुबारक हो आपको “”रक्षा-बंधन”” का त्योहार।

राखी का त्योंहार आया खुशियों की बहार लाया,
आज ये दुआ करते हैं
हम भैया खुश रहो तुम हर दम!

दुनिया में सबसे प्यारी तू है बहना,
तू कभी नाराज़ मुझसे मत रहना ।

राखी का त्यौहार था राखी बंधवाने को भाई भी तैयार था
भाई बोल बहना मेरी अब तो राखी बाँध
दो बहना बोली “कलाई पीछे करो , पहले रुपये हज़ार दो”

दूर रहने से भाई-बहन का
प्यार कभी कम नहीं होगा
याद ना करूँ आपको दी,
ऐसा कोई मौसम नहीं होगा

राखी का त्यौहार बहुत बहुत मुबारक हो,
हमेशा हस्ते रहना और मुझे मिस भी करना!

रेशम की डोरी फूलो का हार,
सावन में आया राखी का त्यौहार,
बहन की ख़ुशी में भाई की ख़ुशी है,
देखो दोनों में कितना है प्यार।

सावन भाई-बहन के रिश्ते को फिर
से हरा-भरा करने पूर्णिमा के चाँद के साथ आया है,
राखी भाई की वचनबद्धता और
बहन की ममता, दुलार अपने संग लाया है ।

रक्षा बंधन की
हार्दिक शुभकामनाएं.

सबसे प्यारी मेरी बहना,
सुख में दुःख में साथ रहना,
जीवन की खुशिया है तुमसे,
तुम हो तो फिर क्या कहना।

ये रिश्ता वो है, जो उम्र भर महकता रहेगा
हाथ गर सर पर हो
आपका तो मुश्किलों में भी गम ना होगा

Raksha Bandhan Status in Hindi | Rakhi messages for Sister

दूरियों का न कोई
सिलसिला तेरे मेरे बीच में,

मुझे हर जनम बहन मिले तो तू ही मिले
अगर तुझे भाई कोई मिले तो सिर्फ दिलदार ही मिले

साथ पले और साथ बढ़े हैं , खूब मिला बचपन में प्यार।,
भाई बहन का प्यार बढ़ाने आया ये त्यौहार ,

भाई जैसा दुनिया में कोई नहीं रुलाता भी है,
और मनाता भी है।

प्यारी हैं तू, न्यारी हैं तू, तू हैं हम सबकी अनजानी सी,
गुदगुदाके हंसाती हैं तू, तू है मेरी छोटी नन्ही सी

चन्दन की डोरी ,फूलों का हार ,
आया सावन का महीना और राखी का त्यौहार ,
जिसमें झलकता है भाई – बहन का प्यार

Raksha Bandhan Shayari in Hindi,रक्षाबंधन स्टेटस इन हिंदी

मै खुशनसीब हु
जो मुझे तुम जैसी बहन मिली,
तेरा मेरा प्यार देख के देखो कैसे दुनिया जली।

सूरज की तरह चमकते रहो
फूलों की तरह महकते रहो
यही दुआ है इस भाई की आज
की तुम सदा खुश रहो!
भाई की तरफ से एक बहन को राखी की हार्दिक शुभकामनाएं…!

कभी मस्ती, कभी शरारत, तू है एक रानी सी,
कोई राजकुमार तुझे मिले,
बने ज़िन्दगी तेरी, एक खूबसूरत कहानी सी

लड़ती भी है झगड़ती भी है,
और प्यार भी करती है बहुत ज्यादा,
मुझको मिले हर जन्म में तेरी जैसी बहना,
यही है ज़िन्दगी का इरादा।

बांधे भाई की कलाई पे धागा और लेती हैं ये वादा,
राखी की लाज भैया निभाना,
इस बहना को भूल ना जाना ।

बहनो को भाइयों का साथ मुबारक़
भाइयों को बहना का प्यार मुबारक
रहे ये सुख हमेशा आपकी जिंदगी में
सबको राखी का ये पवन पर्व मुबारक़

आया राखी का त्यौहार छायी खुशियों की बहार
एक रेशम की डोरी से बाँधा बहन ने भाई की कलाई पे प्यार
हैप्पी रक्षा बंधन..!

ज़िन्दगी भर साथ गुज़रे हुए वह ज़माने याद रहते हैं,
बदलते दौर में कुछ चेहरे और रिश्ते याद रहते हैं,
Happy Rakhi Bhiaya

चेहरे पर तुम्हारे चाँद सा नूर हो,
सदा हर गम हर मुश्किल तुमसे दूर हो,
कामयाबी सदा तुम्हारे कदम चूमे,
जीवन में हम ना कभी एक दूसरे से दूर हो

गलियाँ फूलों से सज़ा रखी हैं ,
हर मोड़ पर लड़कियाँ बिठा रखी हैं
पता नहीं तुम कहाँ से आ जाओ
इसलिए सबके हाथ में राखी थमा रखी है

भाई की एक आवाज पर राखी के त्यौहार,
पर फिर दौड़ी चली आती है बहना,
बांधने भाई की कलाई पर रेशम की डोरी,
दे जाती है फिर से खुशियों की गोली,
हैप्पी रक्षाबंधन

दान देने से पहले अपने कमजोर भाई को सहारा दो,
क्युकी तुम्हारे दान की
भगवन से ज्यादा तुम्हारे भाई को जरुरत हैं ।

Raksha Bandhan Status in Hindi

मेरे भईया , मेरे चँदा
मेरे अनमोल रतन
हैपी रक्षा बंधन…!

बहन चाहे सिर्फ प्यार दुलार,
नहीं मांगती बड़े उपहार,
रिश्ता बने रहे सदियों तक,
मिले भाई को खुशियां हज़ार

उसका हुसन गया कलेजा चीर ,
नयनों से छूटा एक तीर ,
वो मुस्कराई , नज़दीक आई , और
बोली ” राखी बन्धवाले मेरे वीर “

अगर एक भाई के पास एक बहन है
तो वो ज़िन्दगी का खुशनसीब भाई है।

बड़े होकर भाई बहन कितने दूर हो जाते हैं,
इतने व्यस्त है सभी की मिलने से भी मजबूर हो जाते हैं ।
खुशनसीब है वह भाई जिसके सर पर बहन का हाथ होता है
चाहे कुछ भी कह लो यह रिश्ता बहुत खास होता है…

मेरे भाई जैसा ना हैं ना होगा कोई दूजा,
मैं आरती उतार के करू तेरी पूजा.
मन करे है भैया मैं उड़ के पास तेरे आ जाऊ
लेकर बलैया मैं तुझपे वारि वारि जाऊं

चन्दन की डोरी फूलों का हार
आया सावन का महीना और राखी का त्यौहार
जिसमें है झलकता भाई-बहन का प्यार
रक्षा बंधन मुबारक हो…!

बहन जैसा दुनिया मै कोई नहीं पूरी
घर को खुशियों से भर के रखती है।

happy raksha bandhan status

भाई का गुस्सा इतना ज्यादा,
दुनिया डर जाती है,
पर बहन को कभी भी न डांटे,
चाहे बहन कितना सताती है।

तोड़े से भी ना टूटे, ये ऐसा मन बंधन हैं,
इस बंधन को सारी दुनिया कहती रक्षा बंधन हैं!

भाई बहन सदा रहे पास,
दोनों में रहे अटूट प्यार ।

दिल से दिल की तरह होती हैं
बहन को भी की परवाह होती हैं
पेसो को जोड़ दिया राखी से लोगो ने
सच तो ये है मगर
बहन को बस भाई के प्यार की चाह होती हैं

कितनी भाग्यशाली होगी यह बहन ज़िसको विदा करते समय
भाईयों ने अपने हाथ बिछा दिये
काश कि हर बहन को एसे भाई मिले
हर भाई को बहन मिले,
कोई भी घर बिना बेटी के न रहे…

भाई बहन त्योहार है,
सावन में फुआर है,
मीठी सी तकरार है,
यही राखी का त्यौहार है।
हैप्पी रक्षा बंधन

घर में जब कोई आपके साथ नहीं होता हैं,
भाई तब भी आपके साथ खड़ा होता हैं।

वो राखी और भाई-दूज पे तुम्हारा टीका लगाना,
कुमकुम मैं डूबी ऊँगली से मेरा माथा सजाना,
खिलाना मुझे मिठाई प्यार से और दिल से दुआ दे जाना
बाँध के धागा कलाई पे मेरी अपने प्यार को जताना..||

आपकी चर्चा है हर गली में
हर लड़की के दिल में आपके लिए प्यार है
ये कोई चमत्कार नहीं time ही ऐसा है
क्यूंकि कुछ दिनों में ही राखी का त्यौहार है

मिले है भाई और बहन वर्षों बाद,
नीर बह रहा है आंखों से,
मुख पर है खुशियां,
दिल में है प्यार,

रिश्ता हम भाई बहन का,
कभी मीठा कभी खट्टा,
कभी रूठना कभी मनाना
कभी दोस्ती कभी झगड़ा
कभी रोना और कभी हँसना,
ये रिश्ता हैं प्यार का
सबसे अलग सबसे अनोखा..!!

निष्कर्ष

रक्षा बंधन उस बंधन का उत्सव है जो समय और दूरी से परे है। Raksha Bandhan Status in Hindi | happy raksha bandhan status रक्षा बंधन स्टेटस इन हिंदी आपके संदेशों में वैयक्तिकरण का स्पर्श जोड़ता है, जिससे वे और भी खास बन जाते हैं। अभिव्यंजक शब्दों और हार्दिक वादों के माध्यम से, ये स्टेटस इस प्रिय त्योहार के सार को खूबसूरती से दर्शाते हैं। रक्षा बंधन जो प्यार, खुशी और एकजुटता लाता है, उसका जश्न मनाएं।

Leave a Comment